आजमगढ़ के कई लेखकों और शायरों को उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी अवॉर्ड
उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी अवॉर्ड के लिए इस साल जिन लेखकों और कवियों के नाम और उनकी पुस्तकों का चयन किया गया है उसमे कई नाम आजमगढ़ के भी शामिल हैं सम्मानित लोगों की सूचि की घोषणा के बाद ज़िले में हर्ष का माहौल है
विजेताओं में सबसे अहम नाम डाक्टर उमैर मंज़र का है जो मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू विश्वविद्यालय में उर्दू का सहायक प्रोफेसर के पद पर हैं इनको अपनी पुस्तक "शिब्ली, मकातिब ए शिब्ली और नदवतुल उलेमा" के लिए सम्मानित किया गया है। चांदपट्टी निवासी उमैर मंज़र जामिआतुल फलाह से स्नातक हैं।
इसके अतिरिक्त शिब्ली कॉलेज के उर्दू विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉक्टर मोहम्मद ताहिर कोसम्मानित किया गया और हिमाचल प्रदेश में एक विद्यालय में शिक्षण सेवाएं प्रदान करने वाले डॉक्टर अबु अरशद को भी उर्दू अकादमी अवार्ड से नवाज़ा गया।
इनके अतिरिक्त डॉक्टर मुजाहिदुल इस्लाम को "अदब और अबलाग़ (साहित्य और मीडिया)", अज़ीज़ नबील को " इरफ़ान सिद्दीक़ी हयात व ख़िदमात और शेअरी कायनात" के लिए और आसिफ आज़मी को भी वर्ष 2015 के उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है
Post a Comment