Header Ads

असदउद्दीन ओवैसी 24 अप्रैल को आएंगे आजमगढ़

AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदउद्दीन ओवैसी 23 और 24 अप्रैल को पूर्वांचल के कुल सात ज़िलों का दौर करेंगे। 23 अप्रैल को लखनऊ से चल कर ओवैसी सबसे पहले सिद्धार्थ नगर जायेंगे फिर संत कबीर नगर और गोरखपुर का दौरा करेंगे। रात आजमगढ़ में बिताएंगे।

आजमगढ़ में ओवैसी सरायमीर स्थित मदरसा बैतुल उलूम जायेंगे जहाँ उनकी मुलाकात मुफ़्ती अब्दुल्लाह साहेब से होने की उम्मीद हैं। इसके बाद ओवैसी अलजामिातुल अशरफिया मुबारकपुर जायेंगे जहां वह उलेमा से मिलेंगे और हाफ़िज़ ए मिल्लत दरगाह पर हाज़िरी देंगे। 

इसके बाद वह जौनपुर जायेंगे और फिर बनारस जाकर वहीँ से दिल्ली जायेंगे। इस पुरे दौरे में ओवैसी का कोई सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा। 

3 comments:

Powered by Blogger.