सरफराज खान मेरे लिए एक बेटे की तरह है: क्रिस गेल
विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने अपने शानदार स्ट्रोक की बदौलत सुर्ख़ियों पहले ही सुरखियों में जगह पक्की कर ली थी। क्रिस गेल के दूसरे ओवर में आउट होने के बाद दोनों बल्लेबाज़ो ने टीम का भार काफी हद तक अपने कंधो पर लिया और सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों मैदान में परेशान किया और काफी झटके दिए।
हालांकि, बाद में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर (आरसीबी) के युवा बल्लेबाज़ सरफराज खान ने पारी को आगे बढ़ाया और अपने खूबसूरत शॉट के ज़रिये सभी को प्रभावित किया। दाहिने हाथ के इस युवा बल्लेबाज़ ने सिर्फ दस गेंदों में पाँच चौकों और दो छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 35 रन बनाए।
आरसीबी की पारी के बाद ऑफिसियल ब्रॉडकास्टर को दिए अपने इंटरव्यू में गेल ने कहा'
“Not a bad one from the team’s point of view. The action was superb. AB and Virat put up a fantastic stand and credit must go to Sarfaraz. It’s a great team effort to get to that total.”
”We get along well. He (Sarfaraz) keeps texting me and the way he played today was fantastic. He’s too young, and he’s like a son to me. He’s definitely one for the future, and one must keep an eye on him” added Gayle.
Post a Comment