आजमगढ़ के हमज़ा जावेद ने विश्व हिफ़्ज़ प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त किया
सऊदी अरब की राजधानी रियाध में आयोजित विश्व हिफ़्ज़ प्रतिस्पर्धा में आजमगढ़ बिलरियागंज के हमज़ा जावेद पुत्र जावेद सुलतान खान के प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में विश्व के 50 देशों से 250 क्षात्रों ने हिस्सा लिया जिसमे रियाध स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल का प्रतिनिधित्व करते हुए हमज़ा जावेद ने प्रथम स्थान प्राप्त कर बिलरियागंज के साथ साथ आजमगढ़ का नाम भी पूरी दुनिया में रौशन किया है। हमज़ा की इस सफलता पर परिवार और संबंधियों में ख़ुशी का माहौल है और सभी लोग उसके उज्जवल भविष्य की दुआ करते हैं।
Post a Comment