आजमगढ़ के ज्वेलर्स ने घेर भाजपा दफ्तर
सर्राफा कारोबारियों ने भाजपा दफ्तर घेरा |
एक्साइज ड्यूटी के खिलाफ सराफा व्यापारियो ने बुधवार को रोडवेज के पास स्थित भाजपा कार्यालय का घेराव
किया। नारेबाजी कर केंद्र सरकार के विरुद्ध नाराजगी जताई। उत्पाद शुल्क वापस लेने
की मांग का पत्रक जिलाध्यक्ष सहजानंद राय को सौंपा। अपनी मांग को पार्टी आला कमान तक
पहुंचाने की अपील की। बुधवार को सराफा व्यापारियों के आंदोलन का तीसवां दिन था।
घेराव के बाद सराफा
मंडी में सभा आयोजित की गयी। वक्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल आभार व्यक्त किया जिन्होंने दिल्ली
विधानसभा में उत्पाद शुल्क का विरोध किया था।संदीप सेठ ने कहा
कि बंगाली कारीगरों ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि बंगाल चुनाव में भाजपा को वोट नहीं
देंगे, बल्कि उसका पूर्ण रूप से सफाया
करके दिखा देंगे।
मनोज बरनवाल और साथियों ने बताया कि पांच अप्रैल को
वाराणसी में महारैली होने जा रही है।
आजमगढ़ सहित पूर्वांचल
के सारे व्यवसायी इस रैली में हिस्सा लेंगे। भाजपा दफ्तर के घेराव के बाद व्यापारियों ने भाजपा जिलाध्यक्ष सहजानंद राय को ज्ञापन सौंपा तथा पार्टी अध्यक्ष अमित
शाह से जनहित में उत्पाद शुल्क खत्म करने की मांग की।
Post a Comment