आजमगढ़ में व्यापारियों ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका
नए बजट में एक्साइज़
ड्यूटी के मामले को लेकर व्यापारियों का आंदोलन
थमने का नाम नहीं ले रहा है। उनके तेवर बता रहे हैं की वे आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए
तैयार हैं.
आजमगढ़ में मनोज बरनवाल
और दिलीप अंगूरिया के नेतृत्व में व्यापारियों ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूँका और उत्पादन शुल्क में
बढ़ोतरी के विरोध में जमकर नारे बाज़ी की। वहीँ दूसरी तरफ रानी की सराय में सराफा कारोबारियों ने वित्तमंत्री अरुण जेटली
के खिलाफ में नारे बाज़ी की बाइक रैली निकाल
विरोध जताया।
सोमवार को सराफ कारोबारियों
ने अपने कारोबार बंद रखे और संकल्प लिया की जब तक सरकार हमारी मांगो को नहीं मानती हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
Post a Comment