SP supremo Mulayam Singh Yadav, CM Akhilesh Yadav to visit Azamgarh
SP supremo Mulayam Singh Yadav along with the chief minister Akhilesh Yadav
will visit his parliamentary constituency Azamgarh on March 22 to inaugurate the Sathiaon sugar mill and other
development projects.
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव |
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो और आजमगढ़ सदर सीट से एम पी मुलायम सिंह यादव प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अपने लोक सभा क्षेत्र में सठियांव चीनी मिल का उद्घाटन करने 22 मार्च को आ रहे हैं।
प्राप्त सुचना के अनुसार मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव आगामी 22 मार्च को सठियांव चीनी मिल का उद्घाटन करेंगे इस मिल के लिए मुख्यमंत्री ने 250 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की थी। पिछले 6 वर्षों से यह चीनी मिल बंद थी। समाजवादी सरकार ने इसे दोबारह शुरू करने का फैसला किया था।मुलायम सिंह यादव का 2014 में लोक सभा चुनाव जीतने के बाद अपने क्षेत्र का यह दोसरा दौरह है चुनाव जीतने के बाद 6 फरवरी 2015 को अपना पहला आज़मगढ़ का दौरा किया था और उस अवसर पर आजमगढ़ के विकास कार्यों के लिए 1987 करोड़ के बजट का ऐलान किया था।
Post a Comment