सठियांव चीनी मिल में बनेगी 15 मेगावाट बिजली
सठियांव चीनी मिल |
चीनी मिल में मद्यशाला इकाई की भी स्थापना की गयी है जिससे ख़ास तरह का ईँधन (इथेनाल) औ शराब बनाने में
प्रयुक्त होने वाला शीरा तैयार होगा। इससे मिल को अतिरिक्त आमदनी होगी। बिजली
उत्पादन के लिए 35 सौ टन बगास अन्य सहकारी चीनी मिलों से मंगाई गई है। मास्टर ट्रायल का काम तेजी से चल रहा है जिससे कोई खामी मिलने
पर उसे समय रहते ही ठीक किया जा सके। सुरेश चौहान ने कहा कि ब्वायलर का ट्रायल किया जा रहा
है। बिजली आपूर्ति से पहले पाइप लाइन की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। टर्बाइन
चेक कर ली गई है और कुछ ही घंटों में बिजली की पैदावार शुरू हो जाएगी।
Post a Comment