Header Ads

सठियांव चीनी मिल में बनेगी 15 मेगावाट बिजली

Sathiyao Sugar Mill
सठियांव चीनी मिल 
सठियांव चीनी मिल ऐसी एक मात्र अत्याधुनिक चीनी मिल है जहां पर 15 मेगावाट बिजली प्रति दिन खोई (बगास) से पैदा होगी। इसमें से 5 मेगावाट बिजली मिल को एवं 10 मेगावाट बिजली मुहम्मदाबाद स्थित 132 केवी उपकेंद्र को दी जाएगी। सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के 22 मार्च के आगमन को लेकर ब्वालर का ट्रायल भी युद्ध्स्तर पर चल रहा है।

चीनी मिल में मद्यशाला इकाई की भी स्थापना की गयी है जिससे ख़ास तरह का ईँधन (इथेनाल) औ शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाला शीरा तैयार होगा। इससे मिल को अतिरिक्त आमदनी होगी। बिजली उत्पादन के लिए 35 सौ टन बगास अन्य सहकारी चीनी मिलों से मंगाई गई है। मास्टर ट्रायल का काम तेजी से चल रहा है जिससे कोई खामी मिलने पर उसे समय रहते ही ठीक किया जा सके। सुरेश चौहान ने कहा कि ब्वायलर का ट्रायल किया जा रहा है। बिजली आपूर्ति से पहले पाइप लाइन की साफ-सफाई का काम पूरा कर लिया जाएगा। टर्बाइन चेक कर ली गई है और कुछ ही घंटों में बिजली की पैदावार शुरू हो जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.