Header Ads

आजमगढ़ के शिवम को मिली बैडमिंटन में नम्बर वन रैंकिंग

भारतीय बैडमिंटन संघ द्वारा जारी की गयी ताजा रैंकिंग में युगल स्पर्धा में आजमगढ़ के शिवम शर्मा को नम्बर वन रैंकिंग प्रदान की गयी शिवम की इस सफलता से जिले के खिलाडि़यों में हर्ष का माहौल है।
Shivam Sharma
Shivam Sharma
आजमगढ़ शहर के खत्री टोला निवासी शिवम शर्मा काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। गत कई वर्षों से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। शिवम ने 2012 में एशियन जूनियर बैडमिंटन चैम्पियशिप में कांस्य पदक प्राप्त किया था। पिछले दिनों अबुधाबी (यूएइ) में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में रनर वे रहे। इस साल फरवरी में बरेली में आयोजित आल इंडिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शिवम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया, यहां भी वह रनर रहे थे। हाल में खेली गयी टाटा ओपेन बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भी शिवम विजेता बने। लगातार सफलता के चलते शिवम ने युगल स्पर्धा में नंबर वन रैंकिंग हासिल करने में कामयाब हुए। पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी व शिवम के पिता शक्ति शर्मा बेटे की कामयाबी पर बहुत खुश हैं। रविवार की शाम नरेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता मेंबैडमिंटन संघ द्वारा बैठक कर मिठाइयां बांटी गयी और इस कामयाबी के लिए शिवम शर्मा को सम्मानित करने का फैसला किया गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई, एसपी दयानंद मिश्र, अपर आयुक्त अनिल कुमार मिश्र, डीडीसी ऋतु सुहास, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंद्रमौली पांडेय, डा. स्वास्ति सिंह, डा. विभा त्रिपाठी, डा. एके सिंह, विवेक गुप्ता आदि ने शिवम को भारत का नम्बर एक खिलाड़ी बनने पर बधाई दी। 

No comments

Powered by Blogger.