Header Ads

शिब्ली कालेज में प्रवेश परीक्षा का आवेदन होगा आनलाइन

आजमगढ़। शिब्ली नेशनल पीजी कालेज में सत्र-2014-15 के स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के लिए बुधवार को प्रवेश समिति की बैठक प्राचार्य डॉ. अफसर अली की अध्यक्षता में हुई। प्राचार्य ने बताया कि नई प्रक्रिया के तहत अब छात्र-छात्राओं को प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन करना होगा। इसकी प्रक्रिया एक जून से शुरू होगी। तीन जुलाई तक महाविद्यालय की वेबसाइट से प्रवेश पत्र अवश्य डाउन लोड कर लें। आवेदक महाविद्यालय की उपलब्ध वेबसाइट www.shiblicollege.ac.in पर आवेदन कर उसकी एक प्रति डाउन लोड करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रवेश फार्म भरने के लिए नियम, निर्देश और परीक्षा की तिथि साइट पर उपलब्ध है।

Online Application Form For Shibli National College, Click Here

Reference - http://www.amarujala.com/news/states/uttar-pradesh/azamgarh/Azamgarh-131053-56/

3 comments:

Powered by Blogger.