कैफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी उतरे, 70 से अधिक घायल
हादसे का शिकार कैफियत एक्सप्रेस |
बुधवार की सुबह कानपुर के पास आजमगढ़ से दिल्ली को जाने वाली कफियत एक्सप्रेस के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए जिसमे 70 यात्रियों के घायल होने की खबर मिल रही है | सभी घायल यात्रियों का पास के अस्पताल में इलाज चल रहा है | इस हादसे में अभी तक किसी के मरने की कोई खबर नहीं है |
यह हादसा बुधवार तडके 2 बजकर 40 मिनट पर कानपुर के पास औरय्या ज़िले में एक डम्पर और रेल के इंजन के टकराने से हुआ | हादसे में शिकार होने वाले डब्बों में इंजन के अलावाह 4 जनरल डिब्बे और एस10, ए1, ए2, एच1 और बी2 शामिल हैं |
रेलमंत्री सुरेश प्रभु के अनुसार यह दुर्घटना एक डम्पर और कफियत एक्सप्रेस के इंजन के टकराने से हुआ | रेलमंत्री ने आलाधिकारियों को फ़ौरन हादसे पर पहुचने के आदेश दिए हैं |
प्रभु ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि वह निजी तौर पर हालात पर नज़र रक्खे हुए हैं |
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
Faizabad: - 05278 - 222603
Shahganj: - 9794839010
Lucknow: - 0522 - 2237677, 9794830975
Azamgarh: - 9794843929
MGM Grand to open casino in Las Vegas | JTM Hub
ReplyDeleteMGM Grand will debut a 구미 출장샵 new casino resort with a new casino floor 익산 출장마사지 and 제주도 출장안마 a new casino on the Strip. The company said 나주 출장마사지 it is expanding 안동 출장마사지 its Las Vegas