Header Ads

इक़बाल अब्दुल्लाह के प्रदर्शन से युवाओं में जोश

आईपीएल 9 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लायंस का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। बैंगलोर के सामने 159 रन का टारगेट था था और इसका पीछा करते हुए  केवल 30 रन पर पवेलियन लौट चुकी थी।  लेकिन डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नॉट आउट 47 गेंदों में 79 रन बनाए और गुजरात से मैच छीन कर बैंगलोर की झोली में दाल दिया। इकबाल अब्दुल्ला ने भी डिविलिसर्य का भरपूर साथ दिया और 24 गेंदों में नॉट आउट 31 रन बनाए।


इक़बाल अब्दुल्लाह उन तीन नौजवान खिलाड़ियों में से एक हैं जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल रहे हैं। अब्दुल्लाह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फाइनल तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। उनके द्वारा खेले गए हर शॉट पर आजमगढ़ के लोग झूम उठे और ज़िले के हर नुक्कड़ चौराहे पर अब्दुल्लाह की कारकर्दगी का चर्चा रहा। जिले का हर मानस फ़ख़्र से अपना सीना ऊँचा कर रहा है।

No comments

Powered by Blogger.