Header Ads

ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन 25 मई से चलेगी

गर्मी की छुट्टी में मुसाफिरों की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने मऊ से आजमगढ़, शाहगंज और वाराणसी के रास्ते लोकमान्य तिलक टर्मिनस तक ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 01061/01062 चलाने की घोषणा की गई है। यह ट्रेन 25 मई को मुंबई से चलकर मऊ आएगी और 26 मई को मुंबई के लिए रवाना होगी। बता दें कि 01062 विशेष गाड़ी 26 मई को रात 8:55 पर मऊ जंक्शन से छूटेगी। इसी तरह आजमगढ़ 9:35, शाहगंज पर 11:30, वाराणसी में 1:40 छिवकी होते हुए मुंबई दूसरे दिन भोर में पांच बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का मुहम्मदाबाद और खुरासन रोड रेलवे स्टेशन पर ठहराव नहीं रहेगा। रेल सलाहकार समिति के सदस्य शाह आलम कुरैशी ने बताया कि इस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने की मांग की गई थी, लेकिन सप्ताह में एक दिन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन में एक एसी, टू टायर, एसी थ्री दो, 10 स्लीपर, जनरल तीन और दो विकलांग और महिला डिब्बा रहेंगे। जिला स्टेशन अधीक्षक पीआर गौतम ने बताया कि कंप्यूटर पर ट्रेन का नंबर बुधवार तक शो करना शुरू होगा।
Summer Special Train Number 01061/01062
Mumbai to Mau 01061
Mau to Mumbai 01062
Start Date 25-May-14
Departure from Mau 08:55 PM
Arrival in Azamgarh 09:35 PM
Arrival in Shahganj 11:30 PM
Arrival in Varanasi 01:40 AM
Arrival in Mumbai 05:00 AM Next Day

reference - http://www.amarujala.com/news/states/uttar-pradesh/azamgarh/Azamgarh-130332-56/ 

No comments

Powered by Blogger.