Header Ads

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में सुविधाओं का अभाव

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाली का शिकार है। यहां पर हड्डी और महिला रोग डाक्टरों के न होने के कारण मरीजों को परेशानी होती है। लोगों ने यहां की समस्याएं दूर करने की विभाग से मांग की है।
मुबारकपुर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र है। इसकी आबादी एक लाख से अधिक है। बावजूद इसके स्वास्थ्य सुविधाएं बदहाल हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुबारकपुर में पांच डाक्टर, दो फार्मासिस्ट, दो वार्ड ब्वाय सहित 13 कर्मचारी तैनात हैं। लेकिन हड्डी रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ डाक्टर नहीं हैं। इसके चलते मरीजों को प्राइवेट डाक्टरों के यहां जाना पड़ता है। यहां गंभीर बीमारियों की दवाएं नहीं है। मरीजों को बाजार से महंगी दर पर खरीदनी पड़ती हैं। कुछ लोगों ने बताया कि महिला डाक्टर के न रहने के कारण प्रसूति महिलाओं को चिकित्सा सेवा नहीं मिल पाती। क्षेत्र के लोगों ने स्वास्थ्य केंद्र पर सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही डाक्टरों की तैनाती की मांग की है।

No comments

Powered by Blogger.