Dr. Abdul Awwal Mubarakpuri Passes Away: डॉक्टर अब्दुल अव्वल नहीं रहे
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEj32zhkWmSpY-y7txMqF-7o1ENgBwLa_SH1O-LmcJnj-65snzuNk0w0UCBzZul6bposx6GL-mQUjsHY-aSCScRnfe_TqqTFLmDvtPNWDYNnQCtqdZayNGtxhHD3JWn7P1LgqLrWGiV1t7Mm/s1600/Dr+Awwal.jpg)
परिषद मुबारकपुर डॉ . अब्दुलअव्वल आज अपने मालिक से जा मिले - डॉ . अब्दुल
अव्वल पिछले सप्ताह से बीमार चल रहे थे और सहारा अस्पताल लखनऊ में भर्ती थे . दो चार दिन आईसीयू में रहे तबीयत में सुधार होने पर आई सी यू से बाहर किया गया लेकिन आज (04-04-2014) दोपहर करीब 3 बजे डॉ . अब्दुल अव्वल ने सहारा अस्पताल लखनऊ में अंतिम सांस ली . नमाज़े जनाज़ा की अभी कोई सूचना नहीं है . डॉ . अब्दुल अव्वल लम्बे समय से मुबारकपुर की जनता के जनप्रिय नेता थे और उन्होंने जनता के दिल को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी यही कारण थाकि कि हर वर्ग के लोग उनसे बहुत प्यार करते थे . डॉ . अब्दुल अव्वल के विदा होने से मुबारकपुर की जनता को जबरदस्त झटका लगा वह एक धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति थे जो जाति और धर्म से ऊपर उठकर गरीबों पर होने वाले अत्याचार के खिलाफ हमेशा आवाज बुलंद करते रहे . डॉ . अब्दुल अव्वल विभिन्न संस्थाओं और संगठनों के जिम्मेदार रहे हैं और साथ ही मुबारकपुर में पुलिस विभाग कि होने वाली शांति बैठक और मुहर्रम के जुलूस के वर्षों से संचालक भी रहे . पर आज वह डॉक्टर अब्दुल अव्वल नहीं रहे जो हर अवसर पर रौनक - ए - मंच होते थे और अपनी जोरदार तक़रीर से जनता के दिलों को जीत लिया करते थे . उनके जेन से मुबारकपुर में हर तरफ ग़म और दुःख का माहौल है .
मौत उसकी है करे जिस पर ज़माना अफसोस
यों तो दुनिया में सभी आये हैं मरने केलिए
Post a Comment