मुंबई एयरपोर्ट टर्मिनल 2 पर बिखेर रहा है मिजवां का आर्ट अपना जलवा
Artist Baaraan Ijlal with “Silent Minarets and Whispering Winds” at Mumbai T2. Ref:Indian Express |
टर्मिनल 2 पर स्थापित 10 फ़ीट ऊँचे इस मीनार को बनाने में 2 वर्ष का समय लगा, जिसको बनाने में 40 महिलाओं की कढ़ाई बुनाई 2 कॉलिग्राफोर्स और एक विसुअल आर्टिस्ट की सहायता ली गयी।
इस मीनार का नाम "शांत मीनारें और फुसफुसाती हवाएँ " "Silent Minarets and Whispering winds" रखा गया है जिसका कांसेप्ट और रुपरेखा दिल्ली बेस्ड आर्टिस्ट बारां इजलाल द्वारा तैयार किया गया है इस मीनार पर अंग्रेजी और उर्दू भाषा में कैफ़ी आज़मी की नज़्मों को भी लिखा गया है। इसी सप्ताह इस मीनार को मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर स्थापित किया गया है।
News Reference: http://indianexpress.com/article/lifestyle/between-the-needles-and-nightfall/
News Reference: http://indianexpress.com/article/lifestyle/between-the-needles-and-nightfall/
Post a Comment