Header Ads

दारुल मुसन्नफीन लाइब्रेरी के आधुनिकीकरण के लिए 6 करोड़ का बजट

किताबो के संग्रह के लिए विशेष पहचान रखने वाली विश्व प्रसिद्ध शिबली अकेडमी दारुल मुसन्नफीन की लाइब्रेरी को अत्याधुनिक और हर सुविधाओं से युक्त बनाये जाने के लिए प्रदेश सरकार ने छह करोड़ का बजट जारी  है। शिबली अकेडमी के निदेशक इश्तियाक अहमद ज़िल्ली ने ये धन उपलब्ध कराये जाने पर प्रदेश सरकार को आभार व्यक्त किया है।

उन्होंने बताया कि ये पुस्तकालय छोटी होने बावजूद यहाँ कई भाषाओँ के देश विदेश के लेखकों की एक लाख से ऊपर किताबों का संग्रह होने साथ ही हस्त पांडुलिपियां हैं। सोध करने वाले छात्रों के लिए यह लाइब्रेरी वरदान साबित होती है। उन्होंने कहा की सरकार द्वारा दिए गए छह करोड़ के इस बजट से शिबली अकेडमी की इस लाइब्रेरी को अत्याधुनिक सुविधायुक्त बनाये जाने में कोई कमी नहीं राखी जाएगी।

उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी में अल्लामा शिबली नोमानी, अल्लामा इक़बाल, मौलाना मोहम्मद अली जौहर, अब्दुस्सलाम नदवी, पंडित जवाहर लाल नेहरू, महात्मा ग़ांधी अनेक मशहूर  लेखकों की किताबों का संग्रह है। लाइब्रेरी के विस्तार किये जाने के साथ ही विश्व के जाने माने लेखकों एवं लेखिकाओं की किताबों का संग्रह किया जाएगा। 

No comments

Powered by Blogger.