Header Ads

मुबारकपुर में डायेरिया का प्रकोप जारी, मरने वालों की संख्या पांच

प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की लाख कोशिशों के बावजूद मुबारकपुर कस्बे के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। सोमवार को दूषित पेयजल से दो और लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार दूषित पानी पीने से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। दूषित पेयजल से सोमवार को कस्बे के आजादनगर निवासी जमालुद्दीन (50) पुत्र सफीउल्लाह व पुरासोफी निवासी समीर (2) पुत्र हबीबुर्रहमान की मौत हो गई। इस प्रकार मरने वालों की संख्या अब पांच के करीब पहुंच गई है। दूषित जल से सोमवार को 200 और मरीजों की संख्या बढ़ गई। अब तक कुल मरीजों की संख्या 600 तक पहुंच गई है। सोमवार को गयासुद्दीन (10), मो. सलीम (15), अब्दुल अजीम (6), सबा परवीन (14), हेना परवीन (1), रिफत साहिन (14), नौशाद अहमद (25), नूरबाज (2), मु. वसीम (5), मरियम (3), मुन्नू सोनकर (93) सहित अन्य लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया। प्रशासन कड़ा रवैया अपनाए हुए हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अनिल कुमार मिश्र व मुख्य चिकित्साधिकारी डा. वीबी सिंह अपनी टीम के साथ डेरा डाले हुए हैं। प्रतिदिन उल्टी-दस्त व पानी का नमूना जांच के लिए लखनऊ भेजा जा रहा है। नगर पालिका की तरफ से अभी तक कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। इसकी वजह से कस्बावासियों में आक्रोश व्याप्त है। मुबारकपुर कस्बे के मोहल्ला पुरारानी, पुरासोफी, कोटिया, हैदराबाद, इस्लामपुरा व समौधी सहित दर्जनों मुहल्लों में शुक्रवार की शाम से ही पेयजल आपूर्ति होने के शुरू हुआ उल्टी-दस्त का सिलसिला तीसरे दिन भी नहीं रुका। सोमवार को इसमें एक और मोहल्ला पुरा दुल्हन का भी नाम जुड़ गया। यहां के भी दर्जनों मरीजों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आस-पास के सभी स्वास्थ्य केंद्र व प्राइवेट अस्पताल भर गए हैं। इसकी वजह से सभी मरीजों को जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। सोमवार को मरीजों की संख्या 400 से बढ़कर 600 पहुंच गई यानी डायरिया व उल्टी दस्त रुकने का नाम नहीं ले रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चार टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा 25 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की टीमें भी लगाई गई हैं जो प्रत्येक मोहल्लों में घूमकर क्लोरीन की गोली व अन्य दवाएं वितरित कर रही हैं।
सीएमओ डा. वीबी सिंह के साथ डिप्टी सीएमओ डा. परवेज अपनी टीम के साथ कैंप किए हुए हैं। खुद एडीएम प्रशासन अनिल कुमार मिश्रा सारी गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं। सीएमओ डा. सिंह ने बताया कि स्थिति को हरसंभव नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन जो लोग दो दिनों पूर्व के दूषित जल को पिए हैं, उनकी हालत बिगड़ रही है।

No comments

Powered by Blogger.